IND vs AUS 2020: Varun Chakravarthy out of T20I squad due to shoulder injury | वनइंडिया हिंदी

2020-11-09 110

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अहम जानकारी दी गई। दौरे पर जाने वाली टीम में चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं। ओपनर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह दी गई है जबकि पहली बार टी20 टीम में चुने गए वरुण चक्रवर्ती को बाहर होना पड़ा है।इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टी20 टीम में वरुण का नाम चुना गया था। यह पहला मौका है जब उनको किसी भारतीय टीम में जगह मिली थी। ऑस्ट्रेलिया में उनका डेब्यू तय माना जा रहा था लेकिन चोट की वजह से वह अब इस दौरे से बाहर हो चुके हैं।

Varun Chakravarthy has a labrum tear in his shoulder that doesn’t affect his bowling but hinders his throwing. It’s an injury that he has had for a while but has aggravated as the IPL progressed.Just days before Indian team’s departure to Australia, the cricket board has learnt that the newly selected spinner Varun Chakravarthy cannot throw as he is afflicted with a shoulder problem.

#INDvsAUS2020 #T20ISeries #VarunChakravarthy

Free Traffic Exchange